क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा गठित जैब्रा फोर्स के सम्बन्ध में भूमि अनुभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक ली गई। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत नदी, नाले, सड़क, फुटपाथ, पार्क, सार्वजनिक स्थल आदि स्थानों का प्रतिदिन मौका मुआयना कर वार्डवार अतिक्रमण हटाते हुए संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए एवं प्रतिदिन जोनल जेब्रा फोर्स द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट नगर आयुक्त कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
उपरोक्त बैठक में सहायक नगर आयुक्त, कर अधीक्षक कर निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।