Big News : वरिष्ठ पत्रकार प्रो. गोविंद सिंह बने उत्तराखंड सरकार की मीडिया सलाहकार समिति के मुखिया

0
6

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।‌ पत्रकारिता जगत के दिग्गज और भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व डीन (अकादमिक) प्रोफेसर गोविंद सिंह को उत्तराखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए मीडिया सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रोफेसर सिंह की इस नियुक्ति से प्रदेश के पत्रकारिता, शिक्षा और आमजन में उत्साह का माहौल है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के शौ गांव के मूल निवासी प्रोफेसर गोविंद सिंह ने मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में एक लंबा और अनुकरणीय सफर तय किया है। उन्होंने देश के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं और पत्रकारिता की शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अहम योगदान दिया है। आईआईएमसी में उनके नेतृत्व के दौरान संस्थान ने अकादमिक उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए।
प्रोफेसर सिंह अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता, व्यापक अनुभव और सामाजिक मुद्दों पर गहरी पकड़ के लिए जाने जाते हैं। उनकी इस नई भूमिका से उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड सरकार की मीडिया नीति और संवाद प्रणाली को एक नई दिशा और गति मिलेगी।

इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के लिए उन्हें देशभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। यह माना जा रहा है कि उनके समृद्ध अनुभव और कुशल नेतृत्व से प्रदेश में मीडिया और सरकार के बीच तालमेल और संवाद की प्रक्रिया और भी मजबूत होगी।

देवभूमि पत्रकार यूनियन, उत्तराखंड पंजी. के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा और प्रदेश महासचिव डॉ. वीडी शर्मा ने प्रोफेसर गोविंद सिंह को मीडिया सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रोफेसर सिंह के मार्गदर्शन में राज्य का पत्रकारिता जगत निश्चित रूप से विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। यूनियन ने उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।