- भक्तिभाव, संकल्प और सेवा का संगम : बदरीनाथ में सीएम धामी ने लिया यात्रा व्यवस्थाओं का फीडबैक
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खराब मौसम के बावजूद भू-वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन कर देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का स्वागत किया और यात्रा मार्ग पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं पर सीधा फीडबैक लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी स्तर पर असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मास्टरप्लान के तहत बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए चल रहे विकास कार्य तीव्र गति से पूरे किए जाएंगे।
बदरीनाथ धाम में आयोजित भंडारे में भी मुख्यमंत्री ने सहभागिता निभाई, श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर एक विशेष संकल्प की जानकारी भी साझा की — उन्होंने चारों धामों में वर्ष 2025 की प्रथम पूजा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम से करवाई। उन्होंने बद्रीनाथ सहित चारों धामों में राष्ट्र की समृद्धि और प्रधानमंत्री मोदी जी को राष्ट्र सेवा हेतु नई ऊर्जा प्रदान करने की कामना के साथ प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री धामी इस वर्ष चारों धामों के कपाट खुलने की ऐतिहासिक घड़ी के साक्षी बने। वह उत्तराखंड के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने चारों धामों के कपाट खुलने के दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विशेषकर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते समय पहुँचने वाले भी वह राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने, इसके लिए स्थानीय हक-हकूकधारियों ने उनका आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देवभूमि उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों को वैश्विक पहचान मिल रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रभु बदरी विशाल की कृपा से चारधाम यात्रा 2025 न केवल श्रद्धालुओं की संख्या बल्कि व्यवस्थाओं की दृष्टि से भी अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी।