क्रान्ति मिशन ब्यूरो
देहरादून। नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिंग : खेती मिशन के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र ढकरानी देहरादून में कृषि विभाग द्वारा कृषि सखियों हेतु पांच दिवसीय दिनांक 23 मई 2025 से 28 मई 2025 का प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। जनपद में प्राकृतिक खेती को बढावा देने हेतु 11 क्लस्टर 550 हेक्टेयर का चयन किया गया है जिसमें कृषि सखी प्रशिक्षण प्राप्त कर अन्य लोगों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी। प्रति क्लस्टर 2 कृषि सखी का चयन किया गया है।
शुभारम्भ के मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिंह, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र डा. एके शर्मा एवं वैज्ञानिक डा एके सिंह, डा संजय कुमार, डा एमपी सिंह, डा विजेता सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा नीरज कुमार, मास्टर ट्रेनर सहसपुर संदीप कुमार समेत 22 कृषि सखियां उपस्थित रहीं।