Big News : राज्य सभा सांसद बंसल ने टीएससी की बैठक ली … ग्रामीण इलाकों में केंद्र द्वारा स्वीकृत टावर्स की स्थापना एवं ग्राम पंचायतों में फाइबर के माध्यम से संचार सेवाओं का विस्तार करने के लिए तेजी से कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश

0
4
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून।  राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बीएसएनएल कार्यालय में आयोजित दूरसंचार सलाहकार समिति (TAC) की बैठक की अध्यक्षता की। बंसल उक्त बैठक मे देहरादून, उत्तरकाशी एवं टिहरी जनपद के जनप्रतिनिधिगण को भी बुलाये जाने हेतु निर्देश दिए। इस चर्चा में ग्रामीण इलाकों में केंद्र द्वारा स्वीकृत टावर्स की स्थापना एवं ग्राम पंचायतों में फाइबर के माध्यम से संचार सेवाओ का विस्तार करने के लिए तेजी से कार्य करने को कहा गया। अधिकारीगण द्वारा बताया गया की वर्तमान मे देहरादून जिले मे 17668 एफटीटीएच कार्यरत है व बीएसएनएल के इंटरप्राइज बिजनेस के बारे मे पूरी जानकारी दी।माननीय सांसद डा.नरेश बंसल जी ने सभी आई टी आई संस्थानों में हाई स्पीड इंटरनेट हेतु सांसद निधी से फंडिंग देने का प्रस्ताव रखा।
बंसल ने जयतनवाला एवं नारायण वाला मे बीएसएनएल की कवरेज हेतू ने टावर लगाने को कहा।डा. नरेश बंसल के समक्ष सदस्यो ने आउटसोर्स माध्यम से कार्यरत कर्मचारीयो को वेतन,पीएफ भुगतान,प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा आदी सत्यापन कर देने के निर्देश दिए व अभी तक भुगतान न दिए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
बंसल ने कहा कि हर तीन माह मे टीएसी की बैठक होनी चाहिए व अधिकारियों को निर्देश दिए की जन शिकायत के प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर शीघ्र विचार कर निस्तारण करे।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि बैठक से 15 दिन पहले सभी जनप्रतिनिधिगण की शिकायत एवं फीडबैक लेकर ऐजेंडा बनना चाहिए।
बंसल ने बीएसएनएल नेटवर्क की स्पीड ड्राप के संबध मे सुधार हेतू अधिकारीगण को आवश्यक कार्रवाई को कहा व विभिन्न इंडस्ट्रीज से संपर्क स्थापित कर नए नेटवर्क  स्थापित करने का आह्वान किया।डा. नरेश बंसल ने 5जी नेटवर्क की प्रगति जानी व उसे शीघ्र जनता तक पहुंचाने को कहा। देहरादून महानगर व आसपास नेटवर्क की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश दिए। विभिन्न टीएसी मेम्बरस ने भी अपने सुझाव दिए जिस पर बंसल ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारीगण को दिए।