देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने काॅलेजों में प्रधानाचार्यों की कमी को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। धामी कैबिनेट ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 55 साल के शिक्षकों को भी सीधी भर्ती से प्रधानाचार्य बनाने का फैसला लिया है। कैबिनेट ने नियमावली को मंजूरी देते हुए फैसला लिया है कि अब 55 साल के शिक्षक भी सीधी भर्ती से प्रधानाचार्य बन सकेंगे। प्रवक्ता के लिए बीएड की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है। बैठक में वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के लिए 82 पद सृजित करने की मंजूरी दे दी गई। कुंभ मेला अधिष्ठान कार्यालय में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 9 स्थायी, 44 अस्थायी व 29 पदों को आउटसोर्स से भरा जाएगा। उत्तराखंड स्टांप (ई-स्टांप प्रमाण पत्रों के माध्यम से शुल्क) (संशोधन) नियमावली, 2023 में संशोधन को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। अब डिजिटल ई-स्टांप में कस्टम बांड की सुविधा मिलेगी। ब्यूरो