Big News : आपसी सुलह-समझौते से होगा केसों का निस्तारण, 02 अगस्त को डी.आर.टी. देहरादून में विशेष लोक अदालत का हो रहा आयोजन

0
137
  • उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर जनपद के केस सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाये जाएंगे

  • ऋण वसूली अधिकरण, देहरादून के रजिस्ट्रार मुकेश कुमार गैरोला ने की प्रेसवार्ता

क्रान्ति मिशन ब्यूरो

देहरादून। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के द्वारा दिनांक 02 अगस्त 2025 (शनिवार) को 10 बजे से 5 बजे तक ऋण वसूली अधिकरण (डी.आर.टी.), देहरादून में एक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष लोक अदालत आम आदमी के लिए उपलब्ध एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक समाधान तंत्र है। इस विशेष लोक अदालत के माध्यम से बैंक एवं वित्तीय संस्थानांे के द्वारा प्रदत्त ऋण जो एनपीए हो गए हैं उनकी वसूली से सम्बन्धित वादों के पक्षों के मध्य सुलह-समझौते के आधार पर सौहार्दपूर्ण ढंग से डी.आर.टी, देहरादून में सुलझाया जायेगा।

ऋण वसूली अधिकरण, देहरादून के रजिस्ट्रार मुकेश कुमार गैरोला ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को जानकारी दी कि इस अधिकरण के अधिकार क्षेत्र में संपूर्ण उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर जनपद शामिल हैं।

गैरोला ने बताया जो भी उधारकर्ता एवं बैंक व वित्तीय संस्थान अपने मामलों को विशेष लोक अदालत में नियत कराने के इच्छुक हैं, वे 01 अगस्त 2025 तक किसी भी कार्य दिवस पर ऋण वसूली अधिकरण, देहरादून में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन कर सकतें हैं। इस प्रकार यह विशेष लोक अदालत उधारकर्ता एवं उधारदाता बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के लिए ऋण वसूली सम्बन्धित वादों के सुलझाने का एक सुअवसर है।