Big News : मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा-पीलीभीत मार्ग पर सड़क किनारे लगी ठेली पर भुट्टा भुना.. ठेली संचालक से कामकाज के संबंध में जानकारी ली… सीएम ने कहा – स्वरोजगार करने वालों की हरसंभव मदद कर रही है हमारी सरकार

0
23
  • बैंकों से आसानी से ऋण मिल सके, इसके उपाय हमने किए हैं : मुख्यमंत्री 

भुवन उपाध्याय 

खटीमा/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झनकईया, खटीमा स्थित भारामल बाबा मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के उपरांत खटीमा-पीलीभीत मार्ग पर सड़क किनारे लगी ठेली पर भुट्टा भुना। मुख्यमंत्री ने ठेली संचालक से बातचीत कर कामकाज के संबंध में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा बड़ी प्रसन्नता होती है यह देखकर कि स्वयं के छोटे छोटे उद्यमों से बड़ी संख्या में हमारे लोग अपनी आर्थिकी को संवार रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार इस तरह अपना स्वरोजगार करने वालों की हरसंभव मदद कर रही है और करने को तैयार है। बैंकों से आसानी से ऋण मिल सके, इसके उपाय हमने किए हैं।