क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में आयोजित ‘कृषक संवाद’ कार्यक्रम में पहुंचे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ के अन्तर्गत लाभार्थी किसानों को होगा 20वीं किस्त की धनराशि का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण। पीएम मोदी करेंगे धनराशि का हस्तांतरण। प्रदेश में भी किसान कल्याण को समर्पित है धामी सरकार।एप्पल, कीवी मिशन से काश्तकार हो रहे मालामाल।
*पॉलीहाउस निर्माण में भी की जा रही सहायता*