- विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी ने कस्तूरी एसोसिएशन ऑफ इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज ऑफिसर्स वाइफ्स एंड लेडी ऑफिसर्स उत्तराखंड चैप्टर द्वारा जीआईसी मालदेवता, रायपुर देहरादून में “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ, आओ मनायें हरेला पर्व” पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के साथ पौधारोपण किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं श्रीमती गीता धामी ने छात्रों को पौधे वितरित किए और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया।
श्रीमती गीता धामी ने कहा पेड़-पौधे न केवल पर्यावरण का अभिन्न हिस्सा हैं, बल्कि ये जीवन के मूल आधार वायु, जल और मिट्टी को संतुलित रखने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनका संरक्षण और संवर्धन केवल सरकार या संस्थाओं की नहीं, हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लगाए गए पौधे केवल प्रतीकात्मक न हों, बल्कि वृक्ष बनने तक उनका ध्यान रखा जाए।
श्रीमती गीता धामी ने कहा एसोसिएशन द्वारा पर्यावरण के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।