क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत 43 पात्र अभ्यर्थियों तथा सिंचाई विभाग में नवचयनित 129 प्रारूपकारों एवं 15 नलकूप मिस्त्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री धामी ने सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने कहा आशा है कि आप सभी अपने कार्यस्थलों पर पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ सेवाएं देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा राज्य आंदोलनकारियों से किए गए वचनों को निभाने की दिशा में हमारी सरकार सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा इसी क्रम में आज नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों में से 10 अभ्यर्थियों को राज्य आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों को दिए गए 10% क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत नियुक्ति प्रदान की गई है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी , विधायक खजान दास, सविता कपूर आदि उपस्थित रहे।