क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय परिसर में ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के अन्तर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का समस्त 95 विकासखंडों में शुभारम्भ किया एवं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गये स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बहनों ने मुख्यमंत्री धामी को राखी भी बाँधी।
मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार ने मातृशक्ति द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और बिक्री के लिए भी एक सशक्त इकोसिस्टम विकसित किया है। जिसके अंर्तगत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग हेतु 49 ग्रोथ सेन्टरों की स्थापना की गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा राज्य की महिलाओं ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर यह सिद्ध कर दिया है कि यदि मातृशक्ति को अवसर, संसाधन और सहयोग मिले तो वो न केवल स्वयं को सशक्त बना सकती है, बल्कि अपने परिवार, समाज और प्रदेश के विकास में भी अहम भूमिका निभा सकती है।