उत्तराखंड : कॉर्बेट सिटी रामनगर में तीन और अवैध मजारें ध्वस्त की गईं! … बगीचे लेने वालों ने बना दी थी अवैध संरचनाएं

0
19

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।‌ कॉर्बेट सिटी रामनगर : धामी सरकार के बुल्डोजर ने आज रामनगर ग्रामीण में बनी तीन अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया। बताया जाता है कि उक्त संरचनाएं यहां लोगों के खेतों बगीचों में काम करने वाले लोगों ने अवैध रूप से बनाई थी।

चित्र घटना स्थल।

एसडीएम प्रमोद कुमार के मुताबिक रामनगर ग्रामीण क्षेत्र में लूटाबढ़, शिवलापुर रियुनिया, चोरपानी ग्राम में बनी अवैध संरचनाओं को प्रशासन के बुल्डोजर ने साफ कर दिया । अवैध रूप से बनी इन संरचनाओं को लेकर प्रशासन द्वारा नोटिस दिया गया था।जिसके बाद उक्त भूमि के स्वामियों द्वारा लिखित रूप से इन्हें हटाने के लिए प्रशासन के सम्मुख प्रतिवेदन दिया गया था।

एसडीएम ने बताया कि ग्राम लूटाबढ़, शिवलापुर रियुनिया, चोरपानी क्षेत्र में नाप भूमि पर स्थित 3अवैध धार्मिक संरचनाओं को प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस के सहयोग से हटा दिया गया है। इस प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान तहसीलदार रामनगर, चौकी इंचार्ज पीरुमदारा, रा. नि./रा उ नि चोपडा /कानिया/सावलदे/मालधनचोड़ एवं अन्य राजस्व, पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार अब तक ऐसी 552 अवैध रूप से बनी मजारों को हटा चुका है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार ये कहते आए है कि देवभूमि उत्तराखंड में अवैध कब्जे करने के उद्देश्य से बनाई गई मजारों और अन्य धार्मिक संरचनाओं को लोग स्वयं हटा ले अन्यथा सरकार का बुलडोजर उन्हें हटाने पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा हरि नीली चादर डाल कर सरकारी या निजी भूमि कब्जाने का खेल यहां नहीं चलेगा।