उत्तराखंड : पछुवा दून में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्ती … मुख्यमंत्री धामी ने कहा- भू माफियों पर हो सख्त प्रहार

0
13

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पछुवा दून में भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द नहीं किया जाने दिया जाए।
श्री धामी ने कहा है कि नदी की भूमि,भूमिधारी भूमि, ग्राम समाज की भूमि और अन्य प्रकार की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतें आ रही है जिसपर शासन प्रशासन को कड़े निर्देश जारी किए गए है।

जानकारी के मुताबिक कुछ जन प्रतिनिधियों के द्वारा ही सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द किए जाने के मामलों को सीएम धामी ने गंभीरता से लिया है। इनमें शंकरपुर हुकूमतपुर में खसरा संख्या 3288 के लगभग 53 खाते है जिसमें खातेदारों के नाम भूमिधारी भूमि, नदी की भूमि, ग्राम समाज, कब्रिस्तान की भूमि इत्यादि है इनपर अवैध कब्जों की शिकायतें सीएम कार्यालय में दर्ज हुई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी से उक्त सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया।

एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर सूचना मिली थी जिस पर मौके पर जाकर ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित करने का कार्य जारी है। जल्द ही उन्हें हटाया भी जाएगा।

खबर है कि पछुवादून में कई ग्रामों सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करवाने में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से लेकर जिला पंचायत प्रतिनिधियों से साथ साथ कुछ तहसील कर्मियों की भूमिका पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है।

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण सहन नहीं : सीएम 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर दोहराया है कि शासन प्रशासन के अधिकारी भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार होंगे, सरकार किसी भी सूरत में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण सहन नहीं करेगी ,सरकार की तरफ से ऐसे अतिक्रमण को हटाने के लिए एक एस ओ पी भी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा है कि अतिक्रमण करने और करवाने वालों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामले दर्ज किए जाएंगे।