उत्तराखंड  : गंगा किनारे सैकड़ों झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया.. सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने का अभियान हरिद्वार में तेज हुआ

0
6

क्रांति मिशन ब्यूरो

हरिद्वार। धामी सरकार के निर्देश पर हरिद्वार में सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के अभियान को जिला प्रशासन ने आज और तेज किया। गंगा किनारे अवैध रूप से बनाई गई सैकड़ों झोपड़ियों को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।

2027 के कुंभ मेले को देखते हुए धामी सरकार ने हरिद्वार को अतिक्रमण से मुक्त करने और हरिद्वार कॉरिडोर के निर्माण को गति प्रदान करने का निर्णय लिया हुआ है। इसी क्रम में चीफ सेकेट्री आनंद वर्धन ने हरिद्वार में प्रशासन की बैठक लेकर अतिक्रमण को लेकर दिशा निर्देश भी दिए थे। स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सरकारी भूमि पर कब्जों को लेकर सख्ती बरतने की बात करते रहे है।

डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित ने बताया कि भारी फोर्स की मौजूदगी में लालजीवाला क्षेत्र में हर की पैड़ी के सामने ,सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बसे हुए लोगों को हटाया गया है और दोबारा ऐसा करने पर सख्त धाराओं में कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी सचेत किया गया है।
श्री दीक्षित ने बताया कि यहां पूर्व में भी मुनादी करवा कर अतिक्रमण हटाया गया था किंतु कुछ लोगों ने पुनः अतिक्रमण कर लिया था जिसे आज बल पूर्वक हटा दिया गया है।

डीएम हरिद्वार ने बताया कि कुंभ की तैयारियों के मद्देनजर विकास कार्य होने है जिसमें अतिक्रमण को हम बाधक नहीं होना देना चाहते है। हरिद्वार में कुंभ सनातन परंपराओं से सम्पन्न होगा इसके लिए प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है।