-
प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद पाकर मुख्यमंत्री धामी हुए प्रफुल्लित
भुवन उपाध्याय
देहरादून। ‘धाकड़ धामी’ का जन्म दिवस : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत देशभर से तमाम हस्तियों ने बधाई संदेश भेजें हैं। सीएम धामी को जनमबार पर शुभकामनाएं के संदेशों से पटा सोशल मीडिया। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी से जन्म दिवस पर आशीर्वाद मिलने से प्रफुल्लित मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपके स्नेहपूर्ण आशीष और प्रेरणादायी शुभकामनाओं के लिए हृदयतल से आभार। आपके सशक्त नेतृत्व ने उत्तराखण्ड को सर्वांगीण व सर्वस्पर्शी विकास की नई राह दिखाई है, जिस पर हम पूरी ऊर्जा व प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आपका अमूल्य मार्गदर्शन हमें “सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड” के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर प्रेरित करता है। हम इस दशक को “उत्तराखण्ड का स्वर्णिम दशक” बनाने के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।’
पीएम मोदी ने स्वस्थ और दीर्घायु का दिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री धामी को बधाई देते हुए लिखा है कि वह स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों।
गृहमंत्री शाह ने लिखा – मोदी जी के नेतृत्व में आप गरीब कल्याण के साथ देवभूमि की प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं
गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई संदेश में लिखा है ‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आप गरीब कल्याण के साथ देवभूमि की प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। बाबा केदारनाथ जी से आपके स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।’
यूपी के सीएम योगी ने धामी के उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की प्राप्ति की प्रार्थना की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में लिखा है ‘पावन देवभूमि उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! आपको उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की प्राप्ति हो।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श करे, बाबा केदारनाथ से यही प्रार्थना है।
केंद्रीय मंत्रियों और कद्दावर नेताओं ने भेजे बधाई संदेश
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रमोद सांवत, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहृलाद सिंह पटेल, हरदीप सिंह पुरी, भजन लाल शर्मा, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डॉ मोहन यादव, झारखंड के राज्यपाल, केशव प्रसाद मौर्य, डॉ वीरेंद्र कुमार समेत तमाम हस्तियों ने मुख्यमंत्री धामी को शुभकामनाएं भेजी हैं।