संवेदनशील मुखिया : भूटान से लौटते ही दिल्ली कार धमाके में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी … घायल युवक के कंधे पर हाथ रखकर बोले पीएम – घटना के पीछे जो भी हैं, उनको छोड़ेंगे नहीं

0
18

मुख्यमंत्री धामी ने कहा

  • यह न केवल प्रधानमंत्री मोदी की संवेदनशीलता, आत्मीयता और करुणा का परिचायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वे हर सुख-दुःख में देशवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान से लौटते ही दिल्ली में हुए कार धमाके में घायल हुए लोगों से अस्पताल पहुँचकर भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी घायलों से परिवार के मुखिया की तरह मिले। एक घायल युवक के कंधे पर हाथ रखकर प्रधानमंत्री मोदी ने घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा घटना के पीछे जिनका हाथ है, उन्हें छोड़ेंगे नहीं।

प्रधानमंत्री मोदी के विदेश यात्रा से लौटते ही तुरंत घायलों से अस्पताल जाकर मुलाकात करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा यह न केवल उनकी संवेदनशीलता, आत्मीयता और करुणा का परिचायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वे हर सुख-दुःख में देशवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि इस घटना में शामिल कायरों को कठोर, निर्णायक और उचित उत्तर दिया जाएगा।