दें बधाई : डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को मिला डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम भारतीय रत्न सम्मान और गोरखा मिलिट्री इंटर स्कूल देहरादून के द्वारा सम्मानित किया

0
93

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को मिला डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम भारतीय रत्न सम्मान और गोरखा मिलिट्री इंटर स्कूल देहरादून के द्वारा सम्मानित किया।

उत्तराखंड के फेमस पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, रेफरी और इंटरनेशनल कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को उत्तराखंड के राज्य खेल फुटबाल के 27 सालों से बेहतरीन कार्य करने पर ए एन आई न्यूज़ इंडिया के डायरेक्टर राम मोहन बाजपेई के द्वारा डॉ रावत को भारत देश के फेमस साइंटिस्ट, पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम भारतीय रत्न सम्मान 2025 और गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज देहरादून के 100 वर्ष होने पर शताब्दी समारोह मे उत्तराखंड के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वालों को सम्मानित किया गया था जिसमें श्याम थापा, सी बी थापा, स्वर्गीय अमर बहादुर गुरुंग आदि खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिसमें डॉ रावत को बेस्ट फुटबाल कोच के अवार्ड से सम्मानित किया गया

डॉ रावत ने दोनों अवार्ड के लिए अवार्ड प्रदान करने वालों का तह दिल से धन्यवाद दिया और कहा की ये अवार्ड उत्तराखंड की फुटबाल को उचित मुकाम पर पहुंचाने के लिए प्रदान किया गया आगे भी उत्तराखंड की फुटबाल को बेहतरीन मुकाम प्रदान करेंगे।