एसएसपी देहरादून की नशा तस्करों के विरुद्ध मुहीम जारी … मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के मिशन ’’ ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 ’’ के अन्तर्गत दून पुलिस की बडी कार्यवाही

0
7

 

देहरादून। एसएसपी की नशा तस्करों के विरुद्ध मुहीम जारी … मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के मिशन ’’ ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 ’’ के अन्तर्गत दून पुलिस की बडी कार्यवाही। ’एक और हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर को PIT NDPS ACT (स्वापक औषधी और मन प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम 1988) के तहत जिला कारागार में कराया गया निरूद्व। अभियुक्त लगातार मादक पदार्थाे की तस्करी मेें था सक्रिय। पूर्व में कई बार एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधि0, गैंगस्टर तथा अन्य आपराधिक मामलों मे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल। नशा तस्करों के विरूद्व PIT NDPS ACT के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिये गये है निर्देश। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधि0, गैंगस्टर तथा अन्य आपराधिक मामलों के लगभग 04 दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत। कई अन्य बड़े नशा तस्कर भी है दून पुलिस के निशाने पर, जेल जाना तय।

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के मिशन ’’ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 ’’ को सकार करने तथा मादक पदार्थाे की तस्करी में प्रभावी रोकथान लगाते हुए तस्करी में लिप्त नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कडे निर्देश निर्गत किये गये है, साथ ही जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व PIT NDPS ACT (स्वापक औषधी और मन प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम 1988) के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देशो के क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नशा तस्करों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम गठित की गई है। गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थाे की तस्करी में सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गुरूचरण सिंह के आपराधिक इतिहास के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई, तो अभियुक्त वर्तमान में भी मादक पदार्थाे की तस्करी में सक्रिय होना तथा अपने गुर्गों के माध्यम से अपने नशे के कारोबार को फैलाने की जानकारी मिली, जिस पर अभियुक्त के विरूद्व PIT NDPS ACT में कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय से समस्त दस्तावेज प्राप्त करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई तथा अभियुक्त को PIT NDPS ACT के तहत निरूद्व किये जाने हेतु रिपोर्ट एसएसपी देहरादून के माध्यम से सचिव, गृह, उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित की गई, जिस पर सचिव, गृह उत्तराखण्ड शासन महोदय द्वारा अभियुक्त गुरूचरण सिंह को PIT NDPS ACT के तहत जिला कारागार में निरूद्व किये जाने के आदेश जारी किये गये।

जिस पर आज दिनांक 19-12-2024 को ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्त गुरूचरण सिंह को उक्त आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर निरूद्व (DETAIN) हेतु जिला कारागार सुद्वोवाला में दाखिल किया गया। पूर्व में भी एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर नशा तस्करों को PIT NDPS ACT के तहत जिला कारागार सुद्वाोवाला में निरूद्व कराया गया था।

निरुद्ध अभियुक्त लगातार मादक पदार्थाे की तस्करी में सक्रिय था, जो अपने गुर्गाे के माध्यम से नशे के कारोबार को फैला रहा था, अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधि0, तथा अन्य आपराधिक मामलों के लगभग 04 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

*विवरण अभियुक्त :-*
1- गुरुचरण उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 सुभाष निवासी-गली न0-18 चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश, दे0दून उम्र-50 वर्ष ।

*आपराधिक इतिहास अभि0 गुरुचरण उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 सुभाष*
1: 44/94 60 Ex. Act थाना ऋषिकेश
2: 533/95 60 Ex. Act थाना ऋषिकेश
3: 458/96 60 Ex. Act थाना ऋषिकेश
4: 100/97 60 Ex. Act थाना ऋषिकेश
5: 202/97 110 Cr.P.C. थाना ऋषिकेश
6: 47/98 8/20 NDPS Act थाना ऋषिकेश
7: 139/98 3(1) Gunda Act थाना ऋषिकेश
8: 391/98 60 Ex. Act थाना ऋषिकेश
9: 475/99 8/20 NDPS Act थाना ऋषिकेश
10: 336/2000 60 Ex. Act थाना ऋषिकेश
11: 467/2000 8/20 NDPS Act थाना ऋषिकेश
12: 431/01 307/504/323/506 IPC थाना ऋषिकेश
13: 471/01 25 A.Act थाना ऋषिकेश
14: 569/01 8/20 NDPS Act थाना ऋषिकेश
15: 175/02 3(1) Gunda Act थाना ऋषिकेश
16: 335/04 25/4 A.Act थाना ऋषिकेश
17: 180/05 8/20 NDPS Act थाना ऋषिकेश
18: 464/05 60 Ex. Act थाना ऋषिकेश
19: 323/06 8/18 NDPS Act थाना ऋषिकेश
20: 462/07 3(1) Gunda Act थाना ऋषिकेश
21: 483/07 27 A NDPS Act थाना ऋषिकेश
22: 485/07 8/20 NDPS Act थाना ऋषिकेश
23: 487/07 2/3 Gangster Act थाना ऋषिकेश
24: 102/09 8/18 NDPS Act थाना ऋषिकेश
25: 581/09 3(1) Gunda Act थाना ऋषिकेश
26: 594/09 8/20 NDPS Act थाना ऋषिकेश
27: 575/10 8/16 NDPS Act थाना मुनिकीरेती
28: 310/11 8/18 NDPS Act थाना ऋषिकेश
29: 111/12 457/380/411 IPC थाना ऋषिकेश
30: 231/14 8/18 NDPS Act थाना ऋषिकेश
31: 390/14 3(1) Gunda Act थाना ऋषिकेश
32: 508/16 60(1)(a)/72(2) Ex Act थाना ऋषिकेश
33: 574/16 60(1)(a)/72(2) Ex Act थाना ऋषिकेश
34: 03/17 60(1)(a)/72(2) Ex Act थाना रायवाला
35: 29/17 3(1) Gunda Act कोतवाली ऋषिकेश
36: 40/17 60(1)(a) Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
37: 419/17 60(1)(a) Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
38: 436/18 60(1)(a) Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
39: 448/18 8/20 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
40: 125/20 60(1)(a)/72(2) Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
41: 239/20 147/323/504/506 IPC कोतवाली ऋषिकेश
42 : 310/22 60(1)(a) Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
43 : 646/22 8/21/29 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
44 : 657/22 8/21/29 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
45: 39/23 2/3 Gangster Act कोतवाली ऋषिकेश
46: 07/24 60(1)(a) Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
47: 100/24 8/21 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
48 : 396/24 8/21/29 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
49 : 411/24 191(2)/132/262/263(क)/351(2)/3(5) बीएनएस कोतवाली ऋषिकेश