‘उत्पादों के प्रमाणन-पंजीकरण के लाभ बताए’

0
239
  • भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून शाखा कार्यालय का गुणवत्ता ईको-सिस्टम के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा दिनांॅक 20.05.2022 को विकास भवन, देहरादून में जिला स्तर पर विभागों के जिला प्रमुखों के लिए गुणवत्ता ईको-सिस्टम के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देहरादून शाखा के वैज्ञानिक ई एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों जैसे हॉलमार्किंग, आईएसआई मार्क, एवं अन्य गुणवत्ता से संबंधित जानकारी दी गई एवं उपभोक्ताओं तथा उद्योगों के हित को ध्यान में रखते हुए बीआईएस की कार्यप्रणाली जैसे … मानक निर्धारण, उत्पादन प्रमाणन योजना, अनिवार्य पंजीकरण योजना, हॉलमार्किंग योजना, ईको मार्क सिस्टम के बारे में भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में सुशाील कुमार डोभाल, जिला विकास अधिकारी, लेबर कमिश्नर, पीडब्लू डी, डीआरओ, सीएचओ, शिक्षा विभाग, जिला ईकाई केंद्र एवं अन्य शामिल हुए। अभिजीत सिंह, वैज्ञानिक बी ने बीआईएस के ऑनलाईन प्लेटफार्म एवं बीआईएस केयर एप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जिला प्रमुखों का धन्यवाद प्रस्ताव सरिता त्रिपाठी द्वारा दिया गया।

‘प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है भारतीय मानक ब्यूरो’

देहरादून शाखा के वैज्ञानिक ई एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने बताया भारतीय मानक ब्यूरो, भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है, जो कि उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आई.एस.आई. मार्क, हॉलमार्किंग योजना के अंतर्गत हॉलमार्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है।