- “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान चला वार्ड 86, सेवला कलां में
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। महानगर देहरादून की स्वच्छता एवं हरियाली पर विशेष फोकस रखने वाले मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वच्छता को एक महोत्सव के रूप में निरंतर मनाने के क्रम में आज वार्ड नंबर 86,सेवला कलां, में “स्वच्छ वार्ड-सुंदर दून अभियान” चलाया। मेयर स्वच्छता का शानदार संदेश देते हुए खुद सफाई कर रहे हैं और लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं। अपने सामने सफाई भी करा रहे हैं।
इस अभियान में मेयर सुनील उनियाल गामा के नेतृत्व में नगर नगर निगम की टीम को स्थानीय निवासियों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि इससे बेहतर क्या हो सकता है कि जब नगर के प्रथम पुरुष स्वयं हमारे साथ आकर स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं और उसे आगे बढ़ा रहे हैं।
इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि हर हफ्ते के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को प्रातः सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक यह अभियान सभी 100 वार्डों में वृहद स्तर पर चलाया जाएगा, इस अभियान के अंतर्गत 96 वार्ड कवर किए जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि स्वच्छ वार्ड ही स्वच्छ नगर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इसमें नागरिकों की भूमिका भी निश्चित रूप से अहम है इस मौके पर उन्होंने सभी नागरिकों का भी आह्वान करा कि वह उनके साथ मिलकर इस अभियान को और मजबूती प्रदान करें और देहरादून को सबसे स्वच्छ नगर बनाने में सहयोग करें।
आज के इस अभियान में युवाओं, मातृशक्ति, बुजुर्गों सभी ने पूरे जोश के साथ मेयर सुनील उनियाल गामा के संग मिलकर क्षेत्र की सफाई की।
इस दौरान स्थानीय पार्षद मनीष कुमार, मंजू कौशिक, जगदीश भद्री, अनुराधा वालिया , दयाराम इत्यादि उपस्थित रहे।