Good News : लालकुआं से नई ट्रेन का संचालन शुरू, केंद्रीय मंत्री भट्ट ने 15016 लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

0
97

क्रांति मिशन ब्यूरो

बरेली (उत्तर प्रदेश)। रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री, भारत सरकार अजय भट्ट ने  नई गाड़ी संख्या 15016 लालकुआँ-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस को लालकुआँ एवं रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशनों पर आयोजित समारोह में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

उपस्थिति जनसमूह को संबोधित करते हुए रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लालकुआँ-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस के संचालन पर हर्ष प्रकट करते हुए रेल मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार रेल का तेज गति से विकास कर रही है। उत्तराखंड के लालकुआँ, काठगोदाम, टनकपुर, किछा, रामनगर, काशीपुर स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। जहाँ रेल यात्रियों को आधुनिक सुख-सुविधायें प्रदान की जायेंगी। उन्होंने आगे कहा कि उक्त गाड़ी के संचलन से स्थानीय जनता एवं व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही अमृतसर जाने के लिए स्थानीय जनता की ट्रेन के संबंध में चिरप्रतिक्षित मांग पूरी हो गई है।

इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर राजीव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि की अगवानी की।

समारोह के दौरान विधायक लालकुआँ डा. मोहन सिंह बिष्ट; विधायक रुद्रपुर शिव अरोड़ा सहित स्टेशन परामर्शदात्री समिति के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्तियों शिरकत की।