Big News : देहरादून में फ्लैट में घुसकर बदमाशों ने की लूट, एसएसपी ने किया घटनास्थल का किया निरीक्षण, खुद की पीड़ित परिवार से पूछताछ

0
69

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  देहरादून में फ्लैट में घुसकर बदमाशों ने की लूट, एसएसपी ने किया घटनास्थल का किया निरीक्षण, खुद की पीड़ित परिवार से पूछताछ। राजधानी देहरादून के थाना बसंत विहार के अनुराग चौक पर स्थित पर्ल हाइट सोसाइटी के एक फ्लैट में कुछ बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना है।  थानाध्यक्ष बसंत बिहार मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुँचे। घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने खुद घटना के संबंध में जानकारी ली। मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोपहर के समय 3 बदमाशों द्वारा सोसाइटी में विकास त्यागी के फ्लैट में घुसकर उन्हें हथियारों के बल पर डरा धमकाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

अभियुक्त द्वारा विकास त्यागी से 2 करोड रुपए की मांग की गई। बताया की उन्हें विकास त्यागी के पूर्व पार्टनर राजीव अग्रवाल द्वारा भेजा गया है, जिससे विकास त्यागी ने 90 लाख रुपए लेने हैं, साथ ही बताया कि राजीव अग्रवाल द्वारा उन्हें विकास त्यागी व उसके परिवार के संबंध में पूरी जानकारी देते हुए उन्हें मारने के लिए 15 लाख रुपए की सुपारी दी है। घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त, विकास त्यागी के पुत्र व भाई को उनके पड़ोसी की कार में, जो विकास त्यागी के पुत्र द्वारा पड़ोसी से मांगी गई थी, में बैठाकर अपने साथ ले गए तथा मोहंड के पास उक्त कार तथा परिजनों को छोड़कर फरार हो गए।

घटना के संबंध में विकास त्यागी द्वारा राजीव अग्रवाल के विरुद्ध थाना बसंत विहार में लिखित तहरीर दी गई है।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन कर संभावित स्थानों को रवाना किया गया है।