अल्मोड़ा से बड़ा दुःखद समाचार है, मार्चुला के पास एक बस खाई में गिरी, हादसे में 20 लोगों की जान गई, बड़ी संख्या में घायल हुए हैं यात्री

0
112

क्रांति मिशन ब्यूरो

अल्मोड़ा/देहरादून।  अल्मोड़ा से बड़ा दुःखद समाचार है। यहां बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में मारे गए 20 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं।  बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

जानकारी के अनुसार, नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस आज सुबह खाई में गिर गई। गीत जागीर नदी के किनारे गिरी बस में 20 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हैं।

शुरुआती जानकारी मिली है कि हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी। बस को रामनगर जाना था। यूजर्स कम्पनी की बस है। बस सारड बैंड के पास नदी में गिरी है।

42 सीटर बस ठसाठस भरी हुई थी । हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया जा रहा है। एसएसपी अल्मोड़ा भी मौके के लिए रवाना हो चुके है, सल्ट पुलिस मौके पर पहुंच गई है, SDRF की टीम को भी रवाना किया है।