क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लागू करने की गूंज देश के उच्च सदन राज्यसभा में गूंजीं। सीएम धामी के साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णय की मोदी सरकार ने दिल खोलकर तारीफ की।
राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को उत्तराखंड में सबसे पहले लागू करने की बात का ज़िक्र किया। शाह ने कहा यह भाजपा सरकार की अपने वादे के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारी डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में समान अधिकार की यह गंगा जो देवभूमि उत्तराखण्ड से निकली है वह देश के हर राज्य तक शीघ्र पहुंचेगी।