- हिमवंत फिल्म सोसाइटी, उत्तराखंड द्वारा बैठक आयोजित
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। हिमवंत फिल्म सोसाइटी, उत्तराखंड द्वारा आरएसएस कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उत्तराखंड के फिल्म जगत से जुड़े लेखक, अभिनेता, निर्देशक, लाइन प्रोड्यूसर, संगीत निर्देशक और फिल्म निर्माता एक छत के नीचे एकत्र हुए। इस बैठक का उद्देश्य उत्तराखंड की फिल्मों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करना और क्षेत्रीय फिल्म निर्माताओं को सहयोग देने के लिए नए आयाम खोजना था।
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने उत्तराखंड फिल्म नीति, सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे लाभ, अवसर और सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार फिल्म निर्माताओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को लगातार बढ़ा रही है। साथ ही, उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की जानकारी दी, जिसके तहत फिल्म की शूटिंग के लिए 48 से 72 घंटों के भीतर अनुमति प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता, श्री पदम सिंह जी, क्षेत्र प्रचार प्रमुख, आरएसएस (उत्तर प्रदेश पश्चिम और उत्तराखंड) ने कहा कि सिनेमा जनमानस में विमर्श लाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने सुझाव दिया कि फिल्मों के विषय राष्ट्रहित में होने चाहिए। साथ ही, उन्होंने प्रचार विभाग द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने भारतीय चित्र साधना के बारे में बताया, जो अखिल भारतीय स्तर पर कार्य करती है और *चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल* के माध्यम से नए और उभरते फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करती है।
हिमवंत फिल्म सोसाइटी भी क्षेत्रीय फिल्म निर्माताओं को मंच और सहयोग प्रदान कर रही है, जिससे वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें और लघु फिल्मों और वृत्तचित्रों के माध्यम से सकारात्मक कहानियां प्रस्तुत कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश उपमन्यु ने किया। बैठक में प्रांत प्रचारक शैलेंद्र जी, प्रांत प्रचार प्रमुख संजय जी, उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए फिल्म निर्माता उपस्थित रहे।