Big News : बरेली में उत्तरायणी मेले में शामिल हुए सीएम धामी, कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी बहनों ने आशीर्वाद दिया और उनकी पीठ थपथपाई, कुमाऊं के पारंपरिक परिधान रंगोली-पिछौड़ी और सीमांत पिथौरागढ़ के दूरस्थ धारचूला और आसपास क्षेत्रों की मूल निवासी मातृशक्ति द्वारा धामी का भव्य अभिनंदन किया

0
14

क्रांति मिशन ब्यूरो

बरेली (उत्तर प्रदेश)।  29वें उत्तरायणी मेले में शामिल हुए सीएम धामी। उत्तरायणी मेले का शुभारंभ किया सीएम धामी ने। उत्तराखंडी प्रवासी जनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किया स्वागत एवं अभिनंदन। मेले में सीएम धामी को सुनने के लिए उमड़ी बड़ी संख्या में भीड़। देवभूमि की संस्कृति को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए समर्पित सीएम धामी।

उत्तराखंड में बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी बहनों ने आशीर्वाद दिया और उनकी पीठ थपथपाई। कुमाऊं के पारंपरिक परिधान रंगोली-पिछौड़ी और सीमांत पिथौरागढ़ के दूरस्थ धारचूला और आसपास क्षेत्रों की मूल निवासी मातृशक्ति द्वारा धामी का भव्य अभिनंदन किया। ये परिवार जो कि जीविकोपार्जन हेतु बरेली और आसपास क्षेत्रों में नौकरी और व्यवसाय कर रहे हैं और यहां रह रहे हैं, सीएम धामी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इस संबंध में लिखा है … बरेली, उत्तर प्रदेश में 29वें उत्तरायणी मेले का शुभारंभ कर बड़़ी संख्या में आई देवतुल्य जनता को संबोधित किया। इस अवसर पर “द यूथ आइडियाज” पुस्तक का भी विमोचन किया। आत्मीय स्वागत हेतु आप सभी का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन!

उत्तरायणी मेला प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है, आज यह मेला उत्तराखण्ड के साथ ही अन्य राज्यों में भी बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है, जो प्रत्येक उत्तराखण्डी के लिए गर्व का विषय है।

प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और संवर्धन हेतु हम प्रतिबद्ध हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ इससे जुड़ी रहें और इसे समझ सकें। देवभूमि उत्तराखण्ड के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण, लैंड और थूक जिहाद के विरुद्ध सख्त कानून बनाए हैं।