Big News : चीनी मांझे की चपेट में आया बाइक सवार युवक, गर्दन पर हुए गहरे घाव, लगे 42 टांके

0
30

क्रांति मिशन ब्यूरो

हरिद्वार। चीनी मांझे की चपेट में आया बाइक सवार युवक, गर्दन पर हुए गहरे घाव, लगे 42 टांके। युवक इब्राहिमपुर में एक स्टोन क्रशर पर जेसीबी ऑपरेटर का काम करता है। वह अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान अचानक मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया।

धर्मनगरी में पतंगबाजी में चीनी मांझे का प्रयोग बंद होने नाम नहीं ले रहा। लगातार लोग चीनी मांझे की चपेट में आने से घायल हो रहे हैं। श्यामपुर में भी एक युवक काम से लौटते वक्त चीनी मांझे की चपेट में आ गया। इस दौरान उसके गले पर गहरे घाव हो गए। युवक को आनन फानन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक की गर्दन में 42 टांके आए हैं।

जानकारी के अनुसार, सुमित (20) इब्राहिमपुर में एक स्टोन क्रशर पर जेसीबी ऑपरेटर का काम करता है। वह अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान अचानक मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया। जिससे उसकी गर्दन पर गहरे घाव हो गए। वहीं, मामला सामना आने के बाद अज्ञात पतंगबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चीनी मांझे से कार का बोनट हुआ क्षतिग्रस्त

चीनी मांझे में रोक के बावजूद भी धर्मनगरी में इस पर रोक नहीं लग पा रही है। पतंगबाज भी चीनी मांझे के प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। रविवार को चलती कार में अचानक चीनी मांझा आ गया। मांझे से कार के बाेनट को नुकसान पहुंचा। वहीं, मांझा निकालते समय चालक का हाथ कट गया। देहरादून के नीरज कौशिक रविवार को हरिद्वार आ रहे थे। दोपहर करीब दो बजे ऋषिकुल के पास पहुंचे तो उनकी कार के सामने अचानक चीनी मांझा आ गया है। उन्होंने बताया कि मांझे से कार के बोनट को नुकसान हुआ है, जिसे ठीक करना पड़ेगा। उन्हाेंने बताया कि ड्राइवर मांझा हटाने लगा तो उसका हाथ में भी कट लग गया। गनीमत रही की दोपहिया वाहन चालक नहीं आया।

अब होगी छापामार कार्रवाई : एसएसपी 

पहले ही सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हुए हैं। अगर कहीं कोई चीनी मांझा बेचा जा रहा है तो वहां छापामार मारकर उसे जब्त किया जाएगा। संबंधित दुकानदार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

– प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार

कड़ी कार्रवाई होगी : डीएम 

चीनी मांझे पर रोक लगाई गई है। इसके बाद भी अगर कोई चीनी मांझा बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

– कर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी, हरिद्वार