Big News : यू०सी०सी० पर आम जन को जागरूक करने युवा उतरे मैदान में … यू०सी०सी० पर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से दून पुलिस ने किया विशाल जागरूकता रैली का किया आयोजन … जागरूकता रैली में छात्र -छात्राओं द्वारा पोस्टर, बैनर्स तथा स्लोगन के माध्यम से ’’ वन नेशन वन कोड ’’ का समर्थन कर आमजन को यू०सी०सी० के संबंध में किया जागरूक

0
7
  • यू०सी०सी० को बताया कानूनी एकरूपता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने वाला कानून
  • नये कानून को लेकर युवाओं के जोश की एसएसपी देहरादून ने करी सराहना, यू0सी0सी को बताया सभी वर्गो के हितों का संरक्षण कर उन्हें एक प्लेटफार्म में लाने वाला कानून

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। यू०सी०सी० पर आम जन को जागरूक करने युवा उतरे मैदान में … यू०सी०सी० पर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से दून पुलिस ने किया विशाल जागरूकता रैली का किया आयोजन। जागरूकता रैली में छात्र -छात्राओं द्वारा पोस्टर, बैनर्स तथा स्लोगन के माध्यम से ’’ वन नेशन वन कोड ’ का समर्थन कर आमजन को यू०सी०सी० के संबंध में किया जागरूक। यू०सी०सी० को बताया कानूनी एकरूपता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने वाला कानून। नये कानून को लेकर युवाओं के जोश की एसएसपी देहरादून ने करी सराहना, यू0सी0सी को बताया सभी वर्गो के हितों का संरक्षण कर उन्हें एक प्लेटफार्म में लाने वाला कानून। जागरूकता रैली में ग्राफ़िक एरा तथा डी०आई०टी० के लगभग 02 हजार छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग। पूर्व में उक्त संस्थानो में यू0सी0सी0 के सम्बंध में चलाये गये जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान युवा वर्ग द्वारा यू0सी0सी0 के प्रति व्यक्तिगत रूचि दिखाते हुए आमजन को जागरूक करने के लिये आगे आने की जताई थी इच्छा।

ग्राफ़िक एरा तथा डी०आई०टी० यूनिवर्सिटी के सहयोग से पुलिस द्वारा यूनिफार्म सिविल कोड के सम्बंध में आमजन को जागरूक करने का उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म सिविल कोड के सम्बंध में जानकारी देते हुए यू0सी0सी0 को समाज के सभी वर्गो के हितों का संरक्षण कर उन्हें एक प्लेटफार्म पर लाने वाला कानून बताया, साथ ही यू0सी0सी0 के सम्बंध में आमजन को जागरूक करने के लिये युवा वर्ग के आगे आने पर उनकी प्रशंसा की गई।

यू0सी0सी0 के सम्बंध में आमजन को जागरूक करने के उद्देश से निकाली गई जागरूकता रैली परेड ग्राउंड से प्रारम्भ होकर दर्शनलाल चौक, घंटाघर होते हुए रेर्जस ग्राउंड में समाप्त हुई। रैली के दौरान ग्राफ़िक एरा तथा डी०आई०टी० के छात्रों द्वारा पोस्टर, बैनर्स तथा स्लोगन के माध्यम से ’’वन नेशन वन कोड ’’ का समर्थन करते हुए आमजन को यू०सी०सी० के संबंध में किया जागरूक किया गया। इस दौरान उनके द्वारा यू०सी०सी० को कानूनी एकरूपता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने वाला कानून बताते हुए नागरिक कानूनों में समानता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने में यू०सी०सी० के महत्व के संबंध में आमजन को जागरूक किया।

जागरूकता रैली के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता हेतु आगे आने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही समाज में बढ रही नशे की प्रवृति में प्रभावी अकुंश लगाने के लिये नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान में अपनी सहभागित सुनिश्चित करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।

उक्त जागरूकता रैली के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, नगर/यातायात, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर/लाइन/यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी तथा ग्राफिक एरा/डी0आई0टी0 के लगभग 02 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।