Big News : सीएम धामी की रिक्वेस्ट पर गृहमंत्री अमित शाह 14 फरवरी को राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में पहुंच रहे हैं हल्द्वानी, जिलाधिकारी नैनीताल ने बुधवार देर रात तक समापन समारोह हेतु की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया

0
19

क्रांति मिशन ब्यूरो 

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर 14 फरवरी को 38वेें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं। अंतराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार हल्द्वानी में सम्पन्न होने जा रहे कार्यक्रम को भव्यता एवं सफलतापूर्वक सम्पन कराए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जिलाधिकारी वंदना ने बुधवार देर रात तक तिकोनिया से नरिमन गौलापार स्टेडियम कार्यक्रम स्थल तक समापन समारोह हेतु की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मार्ग में विभिन्न स्थानों में मुख्य अतिथि के स्वागत में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु मंच आदि निर्माण कार्यों के संबंध में नगर आयुक्त से आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह का सजीव प्रसारण अधिक से अधिक लोग देख सकें इस हेतु नगर के विभिन्न स्थानों में जो एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं वह समय पर लग जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने मार्ग में मुख्य अतिथि के स्वागत में लगाई जा रही होर्डिंग्स व अन्य प्रचार प्रसार सामग्री का भी निरीक्षण करते हुए सम्बधितों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौलापार में आगंतुकों के वाहनों हेतु बनाई गई पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर स्थल में पेयजल,विद्युत व मोबाइल शौचालयों की पर्याप्त संख्या में स्थापना करते हुए इस व्यवस्था हेतु तैनात सम्बधित नोडल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल फुलबॉल मैदान में बनाए जा रहे मंच व दर्शक दीर्घा निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश इवेंट प्रबंधन को दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी व समस्या नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में पूर्वाभ्यास कर लिया जाय। आगंतुकों के बैठने की उचित व्यवस्था हो। मंच में जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उनमें स्थानीय संस्कृति की भी झलक उनमें दिखे।

इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारियों एवं इवेंट मैनेजमेंट के प्रतिनिधियों से समापन समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। कहा कि समापन कार्यक्रम भव्य एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हो,इस हेतु किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, इवेंट मैनेजमेंट के प्रतिनिधि के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।