राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल विद्यार्थियों ने किया पथ संचलन

0
37

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ “महानगर दक्षिण” देहरादून की ओर से आयोजित पथ संचलन में 560 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। पथ संचलन में प्रांत कार्यालय प्रमुख सतेन्द्र जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर महानगर संघ चालक कैलाश मैलाना जी, डॉ. नरेंद्र जी महानगर प्रचारक, सतेन्द्र जी सह महानगर कार्यवाह, युद्धवीर जी महानगर बौद्धिक प्रमुख, देवराज जी महानगर विद्यार्थी प्रचारक, विजय शर्मा जी, शंकर जी, खिलाफ गडिया जी, राहुल पेटवाल जी, उमाशंकर कुकरेती जी, धीरेन्द्र भारद्वाज जी, देवीदयाल जी, अनुज जी आदि  स्वयंसेवक उपस्थित थे।