सराहनीय … लोगों के दुःख तकलीफ में सदैव उनके साथ खड़ी रहती हैं सीएम धामी की धर्मपत्नी गीता धामी … टनकपुर में सड़क हादसे में मृतकों के परिवारजनों से घर पहुंचकर मिलीं श्रीमती धामी, हर वक्त साथ खड़े रहने का दिया वचन

0
41
  • दुर्घटना में घायल व्यक्ति के घर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली

भुवन उपाध्याय 

टनकपुर (चम्पावत)/देहरादून। आपने देखा होगा कि जैसे ही चुनाव आते हैं बहुत सारे गली मोहल्लों से तथाकथित समाजसेवी और नेता जी अपने अपने क्षेत्रों में लोगों के दुःख दर्द बांटने के नाम पर अपनी नेतागिरी चमकाने में जुट जाते हैं। इनका एकमात्र उद्देश्य किसी भी तरह चुनाव जीतना होता है। चुनाव खत्म होते ही इनकी समाजसेवा और आपके दुःख तकलीफ में आना बंद। जी हां ! …. मेरी खबर पढ़ते ही आपको अपने ऐसे समाजसेवी नेता याद आ जाएंगे।

अब आज आप कहेंगे… आजकल तो कोई चुनाव नहीं हैं। तब यह बात क्यों याद दिलाई जा रही है। आज बात इसलिए हो रही है क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी चुनाव हों या न हों सदैव अपने लोगों के बीच दुःख तकलीफ में लगातार पहुंचती हैं। गीता धामी ने टनकपुर (चम्पावत) में हाल ही में हुई सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्ति के घर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके उपरांत एक अन्य परिवार से मिलकर उनके परिजन की आकस्मिक मृत्यु पर सांत्वना दी। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में शक्ति दें। उन्होंने कहा कि दुःख तकलीफ में सदैव उनके साथ खड़ी रहेंगी ।

देखें तस्वीरें