- पीएम मोदी मुखवा-हर्षिल (उत्तरकाशी) के लिए रवाना
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन यात्रा पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी यहां से मुखवा-हर्षिल (उत्तरकाशी) के लिए चले गये। देवभूमि उत्तराखंड आने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी और अन्य गणमान्य जनों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले, राष्ट्र उत्थान के महान साधक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी का धर्म, अध्यात्म और बलिदान की पावन धरा देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। मुखवा-हर्षिल (उत्तरकाशी) की आध्यात्मिक और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण भूमि पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए हम सभी प्रदेशवासी उत्सुक हैं।
धामी ने कहा निश्चित तौर पर आपकी यह शीतकालीन यात्रा हमारे प्रदेश के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन विकास को नए आयाम देगी।