देहरादून। आज हवाई हमलें से बचने को लेकर धारा चौकी स्थित उत्तराखंड पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की गई ।
जिसमे भारतीय जनता युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में समर्थन पत्र दिया एवं जनता को जागरूक करने में सहयोग किया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चित डावर जी, सतीश चंद जी, विमल चौधरी जी,पारस गोयल जी ,तरुण जैन जी ,कार्तिक जेटली जी,सागर तोमर जी उपस्थित रहे ।
 
		








