क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। हर्षल फाउंडेशन पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से दिव्यांगो को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रहा है। इसके परिणाम पर बहुत सकारात्मक आ रहे हैं। हमारे कुछ दिव्यांग जनों को अलग अलग क्षेत्रों में उनकी क्षमता के अनुसार नोकरी भी मिली है।
अब संस्था का सारा फोकस उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर है। इसी दिशा में उन्हें एलइडी लाइट बनाने की ट्रेनिंग शुरू कर दी है, साथ ही उनके द्वारा बनाया समान भी बाजार में बेचने की जिम्मेदारी भी संस्था ने ली है।
इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर डॉ जैनेंद्र कुमार रिहैबिलिटेशन ऑफिसर संतोष कुमार वोकेशनल इंस्ट्रक्टर संजीव जोशी ट्रेनर रिश्ता कौर आदि उपस्थित रहे। आज सभी दिव्यांगों को एलइडी लाइट बनाने के संबंध में एक लेक्चर दिया गया और उन्हें बताया गया कि किस तरीके से एलईडी लाइट बनाई जाएगी और आगे आप उनको अपना व्यवसाय बना सकते हैं । इस मौके पर डॉ रमा गोयल ट्रस्टी सचिव हर्षल फाउंडेशन ने कहा कि संस्था का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि किस तरीके से दिव्यांग जनों को भी अपने पैरों पर खड़ा कर स्वावलंबी बनाया जाए।