Big News : वीर सावरकर जी के 142वें जन्मदिवस के अवसर पर वीर सावरकर संगठन ने किया आयोजन … आर्थिक रूप से वंचित बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ‘वीर सावरकर संस्कार शाला’ का किया उद्घाटन

0
21

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। वीर सावरकर जी के 142वें जन्मदिवस के अवसर पर वीर सावरकर संगठन के द्वारा आर्थिक रूप से वंचित बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ‘वीर सावरकर संस्कार शाला’ का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रान्त सामाजिक समरसता संयोजक (आर.एस.एस.) राजेंद्र पंत, मुख्य अतिथि जितेंद्र यादव स्वामी डी.डी. कालेज, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा जोगेंद्र पुण्डीर, अति विशिष्ट अतिथि सी0ओ0 सीआईडी देहरादून नीरज सेमवाल, विशिष्ट अतिथि सी0ओ0 सिटी देहरादून अनुज आर्य रहे। आशीर्वचन बाबा भवानी गिरि जी महाराज संस्थापक संतोषी माता मंदिर आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज जागरण का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम शिक्षा जिसके माध्यम से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है। साथ ही संगठन के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप स्वेडिया ने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल औपचारिक शिक्षा तक सीमित रहना नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, नैतिक मूल्यों और व्यावहारिक कौशल के माध्यम से बालकों एवं बालिकाओं का समग्र चरित्र निर्माण करना है।
संस्कार शाला के माध्यम से निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कक्षा 1 से 8 तक का पाठ्यक्रम राज्य शैक्षणिक मानदंडों के अनुरूप, प्रशिक्षित एवं सेवाभावी शिक्षकों द्वारा अध्यापन। संस्कार एवं नैतिक शिक्षा प्रतिदिन प्रार्थना, देशभक्ति गीत, महापुरूषों, क्रान्तिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनियों पर चर्चा। नियमित शिक्षा सत्र व सामूहिक गतिविधियां। कौशल विकास, स्कूल पाठ्यक्रम, कम्प्यूटर साक्षरता, योग, संगीत, चित्रकला, खेलकूद एवं नेतृत्व विकास कार्यशालाएं। पोषण एवं स्वास्थ्य शिविर और समय-समय पर चिकित्सा परीक्षण। समुदाय सहभागिता अभिभावक शिक्षक संवाद, स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण।