भुवन उपाध्याय
देहरादून। हरिद्वार की तरह हल्द्वानी स्थित गार्गी (गौला) नदी के पावन तट पर होगी गंगा आरती … गार्गी (गौला) और बलिया नदी के संगम तट पर मेयर गजराज सिंह ने पूजा अर्चना कर आरती का शुभारंभ किया। इस आध्यात्मिक स्थल का होगा सौंदर्यीकरण। भव्य और दिव्य बनेगा यह धाम।
देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं मण्डल के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में रानीबाग (काठगोदाम) स्थित गार्गी (गौला) नदी के पवित्र स्थल पर गंगा दशहरा के पावन अवसर पर श्री गंगा आरती का शुभ आगाज हुआ है। हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज सिंह द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना कर आरती का शुभारंभ किया गया। अब यहां पर नियमित गंगा आरती होगी। मेयर गजराज सिंह ने कहा हम सभी के लिए आज बहुत खुशी का दिवस है।
पवित्र गार्गी (गौला) नदी जो कि मां गंगा की सहायक नदी है, के पावन तट पर गंगा आरती का शुभारंभ कर नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की ‘छोटी सरकार’ ने बहुत सुंदर काज शुरू किया है। स्थानीय जनता को भरोसा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस आध्यात्मिक यात्रा को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस पवित्र स्थल को हरिद्वार की तर्ज पर भव्य और दिव्य आध्यात्मिक स्थल की तरह संवारने का कार्य करेंगे।