Good News : उत्तराखंड से चमका हॉस्पिटैलिटी का सितारा – IHM देहरादून ने काउंसलिंग में हासिल की ऐतिहासिक सफलता

0
12

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM), देहरादून ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए 3 वर्षीय बी.एससी. हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन (HHA) कार्यक्रम में सभी ओपन कैटेगरी सीटों और अधिकांश आरक्षित श्रेणी की सीटों को प्रथम चरण में ही सफलतापूर्वक भरकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

यह सफलता न केवल संस्थान की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है, बल्कि उत्तराखंड राज्य के लिए भी एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है, जिससे IHM देहरादून को देश के तेजी से उभरते और सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले हॉस्पिटैलिटी संस्थानों में शामिल किया गया है।

देशभर के छात्रों की जबरदस्त रुचि IHM देहरादून की शैक्षणिक उत्कृष्टता, उद्योगकेंद्रित पाठ्यक्रम, शानदार प्लेसमेंट और समग्र छात्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

संस्थान के प्राचार्य डॉ. शिव मोहन ने मीडिया से बात करते हुए इस सफलता का श्रेय एडमिशन सेल, शिक्षकों, स्टाफ और विशेष रूप से प्लेसमेंट टीम को दिया, जिनके अथक प्रयासों के कारण सत्र 2024–25 में छात्रों को भारत और विदेशों में बेहतरीन प्लेसमेंट अवसर प्राप्त हुए।

डॉ. शिव मोहन ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHMCT), नोएडा का भी विशेष आभार व्यक्त किया, जिनकी सक्रिय भूमिका और मार्गदर्शन ने इस सफलता को संभव बनाया तथा उत्तराखंड सहित देशभर में हॉस्पिटैलिटी शिक्षा की पहुंच को और अधिक मजबूत किया।

IHM देहरादून, उत्तराखंड के युवाओं के लिए हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। यह संस्थान शिक्षा की उत्कृष्टता, व्यावहारिक प्रशिक्षण, वैश्विक दृष्टिकोण और मूल्य आधारित विकास के साथ एक संपूर्ण अनुभव प्रदान करता है।

इसके साथ ही, संस्थान में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के कुछ सीटें अभी भी उपलब्ध हैं – यह उन छात्रों के लिए बेहतरीन अवसर है जो हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं।