क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी… उत्तराखंड के 8.27 लाख किसानों को मिली सौगात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है। इसके तहत, उत्तराखंड के 8 लाख 27 हज़ार किसानों को लाभ मिला है। प्रदेश में किसानों को कुल 184.25 करोड़ रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में DTB के माध्यम से ट्रांसफर की गई है।
देहरादून में आयोजित ‘कृषक संवाद’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने राज्य में चल रही किसान हितैषी योजनाओं का जिक्र किया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के दिशा निर्देशन में काम कर रहे हैं।