Big News : जिला पंचायत आरक्षण क़ो लेकर प्रीतम सिंह के वार पर सीएम धामी का पलटवार … कहा – जो भी हुआ है वह नियम के तहत हुआ है, किसी से कोई दुर्भावना के तहत पंचायत का आरक्षण जारी नहीं है

0
8

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। जिला पंचायत आरक्षण क़ो लेकर कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के वार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पलटवार।जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के जारी हुए आरक्षण को लेकर विपक्ष हमलावर है और सवाल उठा रहा है कि सरकार ने अपने मन मुताबिक आरक्षण तय किया है ।

इस मामले पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि जो भी हुआ है वह नियम के तहत हुआ है। किसी से कोई दुर्भावना के तहत पंचायत का आरक्षण जारी नहीं है।

वहीं मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा ।उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष कह रहा था कि सरकार चुनाव नहीं कराना चाहती संविधान का गला घोट रही है ।

फिर जब चुनाव कराने लगे तो कुछ लोगों को हाइ कोर्ट भेज दिया ओर हाइ कोर्ट के निर्णय के बाद जब चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तो कहने लगे बरसात में आपदा के समय चुनाव करवा रहे है ।

लेकिन पूरे प्रदेश के अन्दर जनता ने लोकसभा , विधानसभा ओर निकाय के चुनाव की तरह पंचायत चुनाव में भी भाजपा के लोगों को जिताया मै सभी को बधाई देता हूं

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के आरोपों को लेकर कहा है कि किसी भी व्यक्ति विशेष को लेकर यह फैसला नहीं लिए जाते हैं सभी जगह के आरक्षण रोस्टर के हिसाब से फैसले लिए जाते हैं।