Big News : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजई निर्दलीय प्रत्याशी ने लगाए ‘धाकड़’ धामी जिंदाबाद के जयकारे

0
18

भुवन उपाध्याय 

हल्द्वानी/देहरादून।  नैनीताल जिले की सबसे हॉट सीट बनी रामडी आन सिंह पनियाली की जिला पंचायत सीट पर भले ही भाजपा की करारी हार हुई है लेकिन जिस निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जबरदस्त मुरीद है। भाजपा से टिकट नहीं मिलने के वावजूद विजयी हुआ तो पार्टी को ‘कोसने’ के बजाय अपने ‘फेवरेट’ मुख्यमंत्री के जयकारे लगाते नजर आया। भाजपा नेता प्रमोद बोरा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी धर्मपत्नी डॉ छवि को चुनाव लड़ाकर विजयश्री हासिल करने के उपरांत मीडिया से बातचीत में ‘धाकड़’ धामी जिंदाबाद के जयकारे लगाए।

बता दें यहां से भाजपा की बागी निर्दलीय प्रत्याशी डॉ छवि कांडपाल बोरा ने निवृतमान जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी बेला तोलिया को 2411 वोट के बड़े अंतर से चुनाव हराया है। यह सीट पूरे नैनीताल जिले में सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी जहां से खुद न वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थी।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य डॉ छवि कांडपाल बोरा ने कहा कि वह इस जीत का श्रेय अपने क्षेत्र की जनता और दिन-रात मेहनत कर रहे हैं

कार्यकर्ताओं को देती है और वह अपने जिला पंचायत क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करेंगे और जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर करेंगी।