Big News : प्रबंधक खा गए गरीब बच्चों का मिड डे मील … हरिद्वार जिले की तीन मदरसों के खिलाफ दर्ज हुआ मुक़दमा

0
8
  • मदरसे का नाम केजीएन (ख्वाजा गरीब नवाज)

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। सीएम कार्यालय को मिली एक शिकायत के आधार पर की गई जांच के बाद हरिद्वार जिले के तीन मदरसों के संचालकों और प्राचार्यों के खिलाफ लक्सर पुलिस कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। लक्सर क्षेत्र के इन तीन मदरसों में मिड डे मील के लिए दी गई सरकारी सहायता को लेकर भारी गड़बड़ी पाई गई है।

जसोद्दरपुर के ख्वाजा गरीब नवाज ( केजीएन) मदरसे के संचालकों द्वारा बच्चों की संख्या में हेर फेर करते हुए सरकारी सहायता के लिए फर्जी दस्तावेजों आधार कार्ड लगाए गए।
इसी तरह का भ्रष्टाचार नगला खुर्द के दारुल उलूम असगरीया मदरसा और मोहम्मदपुर कन्हारी रशीदिया मदरसा में भी मिला है।

जानकारी के मुताबिक मिली शिकायत के आधार पर डीएम हरिद्वार द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर को जांच पड़ताल के लिए नियुक्त किया गया था। जांच में आरोपों को सही पाया गया, जानकारी के मुताबिक मिड डे मील को लेकर लाखों का गबन हुआ है जिसके बाद लक्सर कोतवाली में तीनों मदरसों से संचालकों और प्राचार्यों के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया गया है।

क्या कहते हैं अल्पसंख्यक कल्याण सचिव

उत्तराखंड शासन में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव डॉ पराग मधुकर धकाते का कहना है कि मदरसों की जांच किए जाने के उपरांत मिड डे मिल सहायता राशि को लेकर गड़बड़ियां सामने आई है जिसके बाद पुलिस में मामले दर्ज किए गए है। डॉ धाकाते ने बताया कि उत्तराखंड में कुछ और मदरसों की भी शिकायतें मिली है जिनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि मदरसों की छात्रवृति घोटाले की जांच के लिए गृह विभाग द्वारा एसआईटी जांच कराई जा रही है।