क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। उत्तरकाशी के धराली में आई विपदा से सभी दुःखी हैं। सभी लोग आपदा प्रभावितों के दुःख दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। इसी क्रम में श्री सीता राम शिवालय मूल चन्द एनक्लेव आईएसबीटी अपोजिट बिग बाजार माजरा देहरादून में आयोजित हनुमान चालीसा में संकट मोचक भगवान श्री हनुमान जी से धराली में आए जलजले से पीड़ित सभी प्राणियों के कष्ट दूर करने की प्रार्थना की गई।