Big News : सीएम धामी ने उत्तरकाशी स्थित आपदा परिचालन कक्ष से धराली में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों के साथ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा की

0
6

क्रांति मिशन ब्यूरो

उत्तरकाशी/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी स्थित आपदा परिचालन कक्ष से धराली में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों के साथ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा की। अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के साथ ही नदी, नालों के किनारे रहने वाले लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करने एवं खाद्यान्न, ज़रूरी दवाओं आदि का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से प्रभावित सड़कों पर यथाशीघ्र यातायात बहाल किया जाए। पौड़ी और चमोली जनपद में आई आपदा से प्रभावितों को भोजन, कपड़े, दवाइयां उपलब्ध कराने एवं SDRF, NDRF, सेना और BRO के साथ निरंतर सम्पर्क बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा जी भी उपस्थित रहे।

देर रात्रि सीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की

देर रात्रि कैंप कार्यालय उत्तरकाशी में National Disaster Response Force, India और ITBP के अधिकारियों के साथ बैठक कर धराली में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की। सेना, NDRF, ITBP, SDRF Uttarakhand Police, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से धराली में वृहद स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बंद सड़कों को खोलने का काम भी निरंतर गतिमान है और जनजीवन को सामान्य बनाने के प्रयास जारी है।

पौड़ी : प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के बुरांसी और बांकुड़ा गांव में अतिवृष्टि से नुकसान एवं कुछ लोगों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से गांव तक पहुंचने के लिए तीन दिशाओं – चौंरीखाल, पाबौ और थलीसैंण से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की गई।

अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार प्रदान करने एवं प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।