- मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रातः काल से ही हेली रेस्क्यू शुरू किया जा चुका है
क्रांति मिशन ब्यूरो
उत्तरकाशी/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के धराली आपदा के बाद राहत बचाव कार्य की मानीटरिंग के लिए रातभर वहीं डेरा डाले हुए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बृहस्पतिवार प्रातः काल से ही हेली रेस्क्यू शुरू किया जा चुका है। यात्रा मार्ग बाधित होने के कारण फंसे हुए लोगों को मातली हेलीपैड, उत्तरकाशी सुरक्षित लाया जा रहा है।
हर्षिल धराली में आई आपदा के बाद राहत बचाव कार्य निरंतर जारी है, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस समित सभी संबंधित एजेंसियों रेस्क्यू में युद्ध स्तर से जुटी हैं।
प्राप्त सूचनानुसार सुबह 10 बजे तक 61 लोगों को हेली से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका है। रेस्क्यू किए गए लोगों को उनके गंतव्य पर भेजने से प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं।
पौड़ी जनपद के सैंजी ग्राम एवं आसपास के आपदा ग्रस्त क्षेत्र का भी निरीक्षण करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ ही देर में पौड़ी जनपद के सैंजी ग्राम एवं आसपास के आपदा ग्रस्त क्षेत्र का करेंगे निरीक्षण। राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा के साथ स्थानीय लोगों से करेंगे मुलाकात। समीक्षा के उपरांत उत्तरकाशी स्थित अस्थाई कैंप कार्यालय में लौटकर धराली, हर्षिल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का करेंगे पर्यवेक्षण।