Big News : आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा आरएसएस … राशन किट वितरित कर प्रभावितों की मदद के लिए जारी की अपील

0
87

क्रांति मिशन ब्यूरो

उत्तरकाशी/पौड़ी गढ़वाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देवभूमि में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित गांवों में लोगों के मदद के लिए अपने स्तर से मदद पहुंचाने का काम शुरू किया है।

आपदा प्रभावित पौड़ी गढ़वाल के सैंजी ग्राम में स्वयंसेवकों ने लोगों के बीच दो हफ्ते का राशन किट का वितरण किया। संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश जी सेमवाल ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल के सैंजी , रेदुल, कलगडी ग्राम में आपदा में राहत कार्य में सहयोग करना शुरू कर दिया है।

प्रांत कार्यवाह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उत्तरकाशी के तत्वधान में धराली में आई भीषण आपदा के लिए स्वयंसेवकों की एक टोली आज प्रथम चरण के लिए चयनित हुई हैं उसके द्वारा आज पूरी धराली आपदा क्षेत्र का सर्वेक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनके माध्यम से जानकारी जुटाई गई।

टीम ने जिन लोगों के परिवारों के सदस्य इस भीषण आपदा में अपनों को खोया है उनके प्रत्येक परिवार से मिलकर उनके प्रति संवेदना प्रकट की। आरएसएस की टोली ने आपदा प्रभावितों को विश्वास दिलाया कि इस दुखद घड़ी में संघ उनके साथ खड़ा है।

संघ टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत के माध्यम से कुछ जानकारी मिली जो लोग इस आपदा में जिनकी मृत्यु और लापता है उनकी सूची निम्न इस प्रकार हैं।

1.धराली के स्थानीय लोग जिनकी मृत्यु हुई _08
2.लापता लोग (नेपाली, बिहारी और अन्य ग्रामों के लोग)_ 70 लगभग लोग लापता हैं
जिसमें प्रथम चरण की 5 सदस्य टीम
1. श्री गुलाब सिंह नेगी जी (मा.विभाग संघचालक जी)
2. श्री चतर सिंह चौहान जी (प्रभारी छात्रावास मनेरी)
3. श्री अनूप भंडारी जी (जिला प्रचार प्रमुख)
4. श्री हरेंद्र जी (कार्यकर्ता पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड)
5. डॉ जगदीश चौहान (जिला विद्यार्थी प्रमुख उत्तरकाशी)

संघ ने मदद के लिए जारी की अपील

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने स्तर से भी लोगों से सहयोग लेकर आपदा प्रभावितों की मदद के लिए अपील की है।
प्रांत कार्यवाह दिनेश जी सेमवाल के द्वारा जारी की गई इस अपील में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए बैंक अकाउंट नंबर जारी किया है। “उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति ” के नाम से संघ पूर्व में भी ऐसी सहायता लेकर ,पूर्व में भी आपदा प्रभावितों में वितरित करता रहा है।