Big News : सीएम धामी ने प्रदेश के 8299 पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवारों को DBT के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की

0
5

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैम्प कार्यालय में प्रदेश के 8299 पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवारों को DBT के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” को साकार करने की दिशा में यह कदम श्रमिक वर्ग के सशक्तिकरण का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा हमारी सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक श्रमिक और उसके परिवार को सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक संबल से जोड़ा जाए। श्रमिक वर्ग प्रदेश के विकास की रीढ़ है और हमारी सरकार श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है।