लोकपर्व घी त्यार (घी संक्रान्ति) पर हुआ शानदार कार्यक्रम… झोड़ों से मचाया धमाल

0
7
  • कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद गढी शाखा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। कुमाऊंनी परिधानों में सजी महिलाओं ने ‘जी रया जागी रिया फूलों जैसा खिली रिया …’ आशीर्वचन के साथ … ‘खोली दे माता खोल भवानी धरम किवाड़’, ‘आई रे छो रंग रंगीली कैसी बहारा’, ‘मैत नि जा मेरी सुआ सुन ले पुकारा …’ जैसे खूबसूरत झोड़ों से धमाल मचाया। कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद गढी शाखा द्वारा आज घी त्यार, घी संक्रान्ति पर्व के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम परिषद द्वारा विधिवत रुप से किया जाता है जिसमें सभी के द्वारा पारंपरिक परिधानों के साथ सभी पहाड़ी व्यंजनों जिसमें विशेष रुप से बेडू की रोटी, बेरु की पूरी, बड़े, लाल चावल की खीर, सै, हलवा, पुए, सिंगल, पटौड, कद्दू की सब्जी, आलू के गुटके, खीरे का रायता, भांग की चटनी आदि के प्रसाद का भोग ईश्वर को लगा कर, सबसे पहले सभी को पीठियां, अक्षत, कुमकुम और घी लगाया गया। कृषि और पशुधन को बढ़ावा देने के लिए यह त्यौहार विशेष रूप से महत्व रखता है।

प्रत्येक संक्रान्ति कुमाऊं में पर्व के रूप में ही पूजी जाती है और प्रकृति के साथ बदलते मौसम और पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी त्यौहार मनाएं जाते हैं। घी त्यार मौसमी फल सब्जियां, घी, दूध, दही से बने सभी व्यंजनों का भोग लगाकर उनको मिलजुलकर ग्रहण किया जाता है। झोड़े, चाचरी के साथ सभी ने कार्यक्रम में बहुत हर्षौल्लास के साथ आनंद लिया।

कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष दामोदर कांडपाल, उपाध्यक्ष प्रेमा तिवारी, सचिव बबीता साह लोहनी , पुष्पा पंत, राजेंद्र पंत, ललित जोशी, जगत मेहता, हंसा राणा, कमला उप्रेती, संजू गोस्वामी, बबीता भोज, सुनीता ध्यानी, कमला उप्रेती, पुष्पा मेहरा, कल्पना वर्मा, तनुजा तिवारी आदि ने प्रतिभाग किया।