Big News : युवक को जबरन रोककर उससे पैसों की मांग करने वाले 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
14
  • लेन देन को लेकर अभियुक्तों द्वारा पीड़ित को बुलाया था अपने कार्यालय में
  • पीड़ित को डरा धमकाकर उससे मारपीट करते हुए की जा रही थी पैसों की मांग

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। युवक को जबरन रोककर उससे पैसों की मांग करने वाले 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार। लेन देन को लेकर अभियुक्तों द्वारा पीड़ित को बुलाया था अपने कार्यालय में। पीड़ित को डरा धमकाकर उससे मारपीट करते हुए की जा रही थी पैसों की मांग।

घटनाक्रम जानें… दिनांक 29/08/2025 को थाना नेहरू कॉलोनी को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुए की विधानसभा के पास ऑफिस में कुछ युवक एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं। प्राप्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, जहां कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को अपने ऑफिस में बैठा रखा था। जिनके संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि विपक्षियों द्वारा पीड़ित को अपने ऑफिस में बुलाकर, 5 लाख रुपयों की मांग की गई तथा न देने पर जबरन रोककर डरा धमका कर मारपीट,गाली गलौज की जा रही थी। पीड़ित व्यक्ति रिहान पुत्र लियाकत निवासी परवल देहरादून की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0 306/25 धारा- 191(2)/126/308(2)/115(2)/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा मौके से पीड़ित के साथ मारपीट करने वाले 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

नाम पता अभियुक्तगण

1- रोहित पुत्र जसवीर निवासी से सहस्त्रधारा रोड ऋषि नगर देहरादून।
2- तजवर सिंह निवासी बसंत एनक्लेव नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।
3- गणेश राणा निवासी राजीव नगर नियर रिस्पना पुल देहरादून।
4- हर्षित पुत्र स्व0 महेश कुमार निवासी चकशाह नगर विधानसभा देहरादून।