भुवन उपाध्याय
कनालीछीना (पिथौरागढ़)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीमांत पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना विकासखंड स्थित अपने पैतृक गांव टुंडी–बारमौं में अपनी माताजी के साथ ब्रह्मचारिणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने मां से समस्त प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत पौधारोपण भी किया। इसके पश्चात ग्रामीण जनों से आत्मीय भेंट कर गांव से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मुख्यमंत्री ने गांव वालों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया।

मुख्यमंत्री धामी गाँव के बुजुर्गों से मिले आशीर्वाद, मातृशक्ति के स्नेह और युवाओं के उत्साह को देख हृदय अत्यंत भावुक व अभिभूत है।








